शेयर बाजारः सैसेक्स 286 और निफ्टी 94 अंक गिरकर बंद

Friday, Feb 16, 2018 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः तेज शुरुआत के बाद दोपहर को बाजार में गिरावट बढ़ गई है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। जिससे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। वहीं निफ्टी 10500 के नीचे फिसल गया है। हैवीवेट एसबीआई, मारुति, आईटीसी, एचडीएफसी, ओएऩजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी से गिरावट और गहरी हो गई है। इससे पहले, सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 34,411 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 51 अंक की उछाल के साथ 10,596 अंक पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में नेशनल एल्युमीनियम, वक्रांगी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आरकॉम, एनएलसी इंडिया, टाटा पावर, डिविस लैब 1.62-7.09 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.58 फीसदी की तेजी आई है।

तीन दिन में PNB में निवेशकों के डूबे 9 हजार करोड़
पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपए के फ्रॉड के चलते पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है। तीन दिनों में स्टॉक 23.60 फीसदी टूट गया है। लगातार तीसरे दिन स्टॉक में गिरावट से पीएनबी में निवेशकों के करीब 9246.19 करोड़ रुपए डूब गए हैं।

आज के टॉप गेनर
PCJEWELLER    
BBTC    
VAKRANGEE    
RELIGARE    
IPCALAB

आज के टॉप लुसर
MAXINDIA    
SUNTV    
APOLLOHOSP    
WELCORP    
SAIL

Advertising