शेयर बाजारः सैंसेक्स 233 और निफ्टी 60 अंक चढ़कर बंद

Monday, Jan 29, 2018 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई थी। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 232.81 अंक यानि  0.65  फीसदी बढ़कर 36,283.25 पर और निफ्टी 60.75 अंक यानि 0.55 फीसदी बढ़कर 1  11,130.40 पर बंद हुआ । सैंसेक्स डबल सेंचुरी लगाकर नए शिखर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है।  आज के कारोबार में निफ्टी ने 11,171.55 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 36,444 तक पहुंचा था।  

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 17,710 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,273 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी टूटकर 19,129 के स्तर पर बंद हुआ है।

कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी
आज ऑटो, आईटी, मीडिया और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,498 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट आई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि पीएसयू बैंकों के अलावा एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी रही।

आज के टॉप गेनर 
MPHASIS     
LTI     
CANFINHOME     
ASTRAMICRO     
EICHERMOT

आज के टॉप लुसर
JPASSOCIAT     
IFCI 
GRUH     
FORTIS     
DRREDDY 

Advertising