शेयर बाजार का ब्लैक फ्राइडे, सेंसेक्स 866 अंक टूटा, 16500 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 11:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक जोरदार गिरावट के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 736 अंक या 1.32 फीसदी फिसलकर 54,966 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी सूचकांक 231 अंक या 1.38 फीसदी टूटकर 16,452 के स्तर पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 866.65 अंक यानी 1.56 फीसदी टूटकर 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.63 फीसदी गिरकर 16,411.25 के स्तर पर बंद हुआ।

शुक्रवार के कारोबार में Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Power Grid Corp, ITC और ONGC निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Divis Labs, Bajaj Finance, Shree Cements, UPL और Tata Motorsनिफ्टी के टॉप लूजर रहे।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.20 अंकों यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 55,702.23 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 5.05 अंक यानी 0.03 फीसदी बढ़कर 16,682.65 पर बंद हुआ था।

LIC IPO के लिए रविवार को भी खुलेंगे कुछ बैंक, इन बैंकों में होगा कामकाज
एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) बुधवार को लॉन्‍च हो गया था। इसे 9 मई तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है। एलआईसी आईपीओ में बोली लगाने वाले रिटेल निवेशकों की सहुलियत के लिए सभी ASBA- डेजिग्नेटेड बैंक रविवार को भी खुले रहेंगे। सरकार के अनुरोध पर भारतीय रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है।

गौरतलब है कि किसी बैंक की सभी शाखाएं एएसबीए डेजिग्नेटेड नहीं होती हैं। एएसबीए ऐसी सुविधा है जिसमें आईपीओ के लिए एप्लीकेशन देने वाले की रकम उसके खाते में ही ब्लॉक रहती है और पैसे तभी निकाले जाते हैं जब शेयर अलॉट होते हैं। शेयर न मिलने की स्थिति में आवेदक के पैसे तुरंत खाते में रिफंड हो जाते हैं।

जोमैटो के शेयर ने आज फिर बनाया नया लो
जोमैटो के निवेशको के लिए बुरा समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। शुक्रवार, 6 मई 2022, को इस स्टॉक ने अपने पिछले निचले स्तर को तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक यह स्टॉक 58.50 पैसे पर ट्रेड हो रहा था, जबकि आज ही इसने 57.65 का नया लो बनाया है। एक समय था, जब ये स्टॉक 169 रुपये तक पहुंच गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News