शेयर बाजार में आखिरी घंटे में लौटी तेजी, निवेशकों को हुआ मोटा मुनाफा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 06:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार 12 दिसंबर को हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 33 अंक और निफ्टी 20 अंक बढ़कर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.47 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में दिखी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 33.57 अंक यानी 0.048% की तेजी के साथ 69,584.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 19.95 अंक या 0.095% बढ़कर 20,926.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.47 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 दिसंबर को बढ़कर 351.23 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 12 दिसंबर को 349.76 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.47 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.47 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 3.69 फीसदी की तेजी रही। वहीं पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लर्सन एंड टुब्रो और सन फार्मा के शेयर करीब 1.24% से लेकर 2.33% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.25% से लेकर 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News