सुस्ती से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछला

Tuesday, Feb 15, 2022 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए बढ़त के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल लेकर 56,701 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 85 अंकों की तेजी के साथ 16,928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। 

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल
यूक्रेन-रशिया के बीच बढ़ रह तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और यूएस फेड की तरफ से होने वाले संभावित रेट हाइक ने 14 फरवरी को लगातार दूसरे दिन बाजार का मूड खराब कर दिया। कल के कारोबार में बाजार 3 फीसदी टूट गया जो 12 अप्रैल 2021 के बाद आई सबसे बड़ी 2 दिन की गिरावट थी। कल के कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली थी। BSE Sensex कल 1,747 अंक गिरकर 56,406 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 532 अंक गिरकर 16,843 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बड़ी बियरिश कैंडल बनाई थी जो बाजार में आगे दबाव बनें रहने का संकेत है।

jyoti choudhary

Advertising