शेयर बाजार में बढ़त , सैंसेक्स 33246 और निफ्टी 10252 पर हुआ बंद

Thursday, Dec 14, 2017 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 193.66  अंक यानि 0.59   फीसदी बढ़कर 33,246.70  पर और निफ्टी  59.15 अंक यानि 0.58 फीसदी बढ़कर  10,252.10 पर बंद हुआ। अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 61.65 अंक यानि  0.19 फीसदी बढ़कर 33,114.69 पर और निफ्टी 36.35 अंक यानि फीसदी 0.36 चढ़कर पर 10,229.30 खुला था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 194 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 33,247 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59 अंक यानि 0.6 फीसदी बढ़कर 10,252 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 25,168 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज मीडिया, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में दबाव नजर आया।

आज के टॉप गेनर 
NATCOPHARM     
IRB     
RCOM     
WOCKPHARMA    
RELIGARE

आज के टॉप लुसर
VIDEOIND     
PIIND     
JMFINANCIL     
JKTYRE     
BLUEDART

Advertising