शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सैंसेक्स पहली बार 33800 के पार

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार ने कारोबार के दौरान आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 10,478.10 अंकों की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है, तो सैंसेक्स 33811.56 का नया हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 24.59 अंक यानि 0.07 बढ़कर 33,710.15 पर और निफ्टी 20.75 अंक यानि 0.20 फीसदी  गिरकर 10,431.75 पर खुला। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3 फीसदी का उछाल 
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। कंपनी 10 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस इश्यू देने पर विचार कर सकती है। इस खबर से कंपनी का स्टॉक 3.10 फीसदी बढ़कर 1372.50 के हाई पर पहुंच गया

FPI ने इक्विटी में निवेश किए 3000 करोड़ 
दो महीने की बिकवाली के बाद फॉरेन इन्वेस्टर्स का भरोसा भारतीय शेयर बाजार में बढ़ा है। सरकार के 2.11 लाख करोड़ रुपए के बैंक रिकैपिटलाइजेशन प्लान के बूस्ट से अक्टूबर महीने में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने 3000 करोड़ रुपए स्टॉक्स में निवेश किए हैं।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में मामूली कमजोरी
बैंकिंग, मीडिया, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 25,620 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
अरबिंदो फार्मा, भारती इन्फ्राटेल, अदानी पोर्ट्स, एच.सी.एल. टेक, सिप्ला

टॉप लूजर्स
एच.पी.सी.एल., वेदांता, भारती एयरटेल, बी.पी.सी.एल., जी एंटरटेनमेंट 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News