शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 58000 के पार, निफ्टी 246 अंक मजबूत

Friday, Jan 28, 2022 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी दिन बाजार से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का डर खत्म होता दिख रहा है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में 700 अंकों तक का उछाल देखा गया। फिलहाल सेंसेक्स 760 अकं यानि 1.33 फीसदी चढ़कर 58,036.96 और निफ्टी 246.95 (1.44%) अंकों की बढ़त के साथ 17,357.10 पर कारोबार कर रहा है।

सुबह के 11.20 बजे सेंसेक्स 612 अंकों के उछाल के साथ 57889 के स्तर पर और निफ्टी 207 अंकों के उछाल के साथ 17317 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी पार किया। बाजार के जानकारों का कहना है कि एकबार फिर से बाजार निफ्टी 50 कंपनियों के तिमाही नतीजों पर फोकस कर रहा है। पिछले एक सप्ताह में आई भयंकर गिरावट में आईटी और रियल्टी स्टॉक का सबसे ज्यादा योगदान रहा था। ऐसे में इन दो सेक्टर के स्टॉक में सबसे तेज रिकवरी देखने को मिल रही है।

भारती एयरटेल के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है। गूगल कंपनी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी 1 बिलियन डॉलर में खरीदने जा रही है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के साथ गूगल ने कई सालों की साझेदारी पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। 

 

 

jyoti choudhary

Advertising