शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 30 अंक लुढ़का और निफ्टी 11012 पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 09:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 29.28 अंक यानी 0.08 फीसदी गिरकर 37,298.73 पर और निफ्टी 5.25 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 11,011.75 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 29 अंक गिरकर 27953 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक गया और डाओ 170 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। कल S&P 500 और नैस्डैक भी 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरे। बैंकिंग और टेक शेयरों पर दबाव रहा। एशिया में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 80.83 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 20,596.92 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,002.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.39 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 66.54 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26,165.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
आयशर मोटर्स, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, गेल, पावर ग्रिड कॉर्प, एसबीआई, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
ब्रिटानिया, यस बैंक, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News