शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 32760 और निफ्टी 10129 पर बंद

Wednesday, Nov 15, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 181.43  अंक यानि 0.55  फीसदी गिरकर  32,760.44 पर और निफ्टी 57.00  अंक 0.56 यानि  फीसदी गिरकर10,129.60  पर बंद हुआ ।एशियाई बाजारों से मिले खराब संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई हालांकि निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 3.07 अंक यानि 0.01 फीसदी बढ़कर 32,944.94 पर और निफ्टी 14.65 अंक यानि 0.14 फीसदी गिरकर 10,171.95 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

आज सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी हुई। निफ्टी के मेटल इंडेक्स 3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 25,220 के नीचे बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर
RELIGARE
ICIL    
FORTIS    
BIOCON    
VIDEOIND

आज के टॉप लुसर
RCOM    
RELCAPITAL    
HINDCOPPER    
RELINFRA    
GMRINFRA

Advertising