शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 175 और निफ्टी 47 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 174.95 अंक यानि 0.53 फीसदी गिरकर 33,053.04 पर और निफ्टी 47.20 अंक यानि 0.46 फीसदी गिरकर 10,192.95 पर बंद हुआ। अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 227.80 अंक यानि 0.68 फीसदी गिरकर 33,227.99 पर और निफ्टी 3.55 अंक यानि 0.03 फीसदी गिरकर 10,236.60 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर 16791 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16982 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 19755 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 20000 के पार निकलने में कामयाब हुआ था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 17982 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 18201 तक पहुंचा था। मेटल, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25000 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर 
-LTI     
-STRTECH     
-PARAGMILK     
-HINDCOPPER     
-JKLAKSHMI

आज के टॉप लुसर
-UNITECH 
-VIDEOIND     
-MUTHOOTFIN     
-RELIGARE     
-RENUKA


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News