Closing Bell: सेंसेक्स 692 अंक टूटकर 78,956 पर, निफ्टी 24,139 पर हुआ बंद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 03:39 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। सेंसेक्स 692 अंक की गिरावट के साथ 78,956 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी में भी 208 अंक की गिरावट रहा, ये 24,139 के स्तर पर बंद हुआ।
जापान के शेयर बाजार में 2.17% की तेजी
- एशियाई बाजार में आज मिलाजुला कारोबार है। जापान के निक्केई में 2.17% की तेजी है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.08%, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.04% और कोरिया के कोस्पी में 0.11% की गिरावट देखने को मिल रही है।
- सोमवार को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.36% गिरकर 39,357 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 0.21% चढ़ा, ये 16,780 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 फ्लैट 5,344 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 12 अगस्त को ₹4,680.51 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹4,477.73 करोड़ के शेयर खरीदे यानी, विदेशी निवेशकों ने बीते दिन बिकवाली की।
सरस्वती साड़ी डिपो के IPO का दूसरा दिन
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज यानी 13 अगस्त को दूसरा दिन है। ये IPO अपने पहले दिन यानी कल ही 4.45 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशक 14 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 20 अगस्त को बाजार में कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹152-₹160 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 90 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹160 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,400 इन्वेस्ट करने होंगे।
कल बाजार में रही थी मामूली गिरावट
इससे पहले कल यानी 12 अगस्त को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 79,648 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट रही। ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ था।