निफ्टी फिसलकर 8300 के नीचे बंद, सैंसेक्स करीब 700 अंक लुढ़का

Friday, Nov 11, 2016 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः रुपए ने आज बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। अमरीकी डॉलर में मजबूती से रुपया 1.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। 1 डॉलर की कीमत 67 रुपए के पार निकल गई है। सैंसेक्स और निफ्टी 2.5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। आज की गिरावट में निफ्टी 8285 तक फिसल गया, तो सैंसेक्स 740 अंकों तक लुढ़का है। अंत में सैंसेक्स 26800 के आसपास बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 8300 के नीचे बंद हुआ है। सैंसेक्स और निफ्टी 4.5 महीनों के निचले स्तरों पर बंद हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 3.5 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 3.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

ऑटो, मीडिया, आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी शेयरों में जोरदार बिकवाली नजर आई है। बैंक निफ्टी 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 19740 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.7 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 4.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 3.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 2.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 4.2 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.25 फीसदी, पावर इंडेक्स में 2.1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की कमजोरी आई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 699 अंक यानि 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 26819 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 229.5 अंक यानि 2.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 8296 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, यस बैंक, भारती इंफ्रा, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटो और एशियन पेंट्स 6.1-5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सन फार्मा 3.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है, जबकि एचडीएफसी बैंक में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, एमएंडएम फाइनेंशियल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, बजाज फाइनेंस और पेट्रोनेट एलएनजी सबसे ज्यादा 9.3-6.9 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में अक्ष ऑप्टिफायबर, डेल्टा कॉर्प, मणप्पुरम फाइनेंस, एशियन ग्रैनिटो और जीओसीएल कॉर्प सबसे ज्यादा 12.4-10 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

Advertising