शेयर बाजार धड़ाम, छह महीने के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों के लिए शुरूआत तेज गिरावट के साथ हुई है। सैंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। शुरूआती कारोबार में ही सैंसेक्स 26460 तक लुढ़क गया, तो निफ्टी ने 8200 के नीचे गोता लगा दिया। इस समय,सैंसेक्स 26500 के आसपास है, तो निफ्टी 8200 के स्तर पर नजर आ रहा है। दरअसल रुपए में कमजोरी और एफ.आई.आई. की बिकवाली से घरेलू बाजारों पर दबाव बना हुआ है। 500 और 1000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध से बीएसई के सैंसेक्स आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ लगभग छह महीने के निचले स्तर 26,304.63 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.4 फीसदी तक टूटा है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक गिर गया है।

निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी का उछाल
ऑटो, रियल्टी, एफ.एम.सी.जी. और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.1 फीसदी और एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 2.3 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 19700 के नीचे फिसल गया है। हालांकि पीएसयू बैंकों में खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी तक उछला है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.26 प्रतिशत यानि 187.85 अंक फिसलकर 8,108.45 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का मई 2016 के बाद का निचला स्तर है। बीएसई में आईटी समूह को छोड़कर अन्य सभी 1 समूहों में गिरावट देखी गई। बेसिक मैटिरियल्स (5.71 प्रतिशत), रियलिटी (5.13 प्रतिशत) तथा ऑटो (5.07 प्रतिशत) में सबसे ज्यादा गिरावट रही। धातु समूह भी 4.75 प्रतिशत तथा इंडस्ट्रियल्स 4.54 प्रतिशत टूट गया।   

बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई के शयरों में आई मजबूती
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, जी एंटरटेनमेंट, मारुति सुजुकी और सिप्ला 5.5 - 2.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, अंबुजा सीमेंट, एसबीआई, अरविंदो फार्मा, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज और सन फार्मा 5.1-0.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट 
मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, डिवीज लैब्स और बर्जर पेंट्स सबसे ज्यादा 8-5.1 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मणप्पुरम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, अक्ष ऑप्टिफायबर, जेके लक्ष्मी सीमेंट और दीप इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 13.9-8.7 फीसदी तक लुढ़के हैं। छोटी तथा मझौली कंपनियों पर दबाव ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 3.91 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 4.67 प्रतिशत का गोता लगाकर  11,977.02 अंक तथा 11,902.02 अंक पर बंद हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News