साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन टूटा शेयर बाजार

Friday, Dec 29, 2023 - 05:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2023 में लगातार नए कीर्तिमान गढ़ रहा भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई से फिसलकर बंद हुआ। मिलेजुले वैश्विक और घरेलू संकेतों के बीच निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी फिसल गए। शुक्रवार को सेंसेक्स 170.12 (0.23%) अंक फिसल कर 72,240.26 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 47.30 (0.22%) अंक टूटकर 21,731.40 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सीजन के दौरान निफ्टी में बीपीसीएल और स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर्स और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

डॉलर के मुकाबले सपाट बंद हुआ रुपया

आयातकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.20 (अस्थायी) पर स्थिर रहते हुए बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.14 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 83.10 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 83.22 रुपए प्रति डॉलर के निम्नतम स्तर पर पहुंचा। स्थानीय इकाई आखिरकार डॉलर के मुकाबले 83.20 (अनंतिम) के बंद स्तर पर बंद हुई। गुरुवार को भी यह इसी स्तर पर बंद हुई थी। गुरुवार को घरेलू मुद्रा में 14 पैसे की तेजी आई थी।

jyoti choudhary

Advertising