शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 704 अंक मजबूत

Monday, Nov 09, 2020 - 04:28 PM (IST)

मुंबईः मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दिवाली के पहले जमकर आतिशबाजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स हाई से कुछ फिसले लेकिन उनकी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 704 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 42597 के स्तर पर हुआ। वहीं, निफ्टी में 197 अंकों की तेजी रही और यह 12461 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बाजार कभी भी इस हाई पर बंद नहीं हुआ था। आज सेंसेक्स ने 42645 का रिकॉर्ड स्तर टच किया। जबकि निफ्टी ने 12474 का रिकॉर्ड हाई टच किया।

बाजार में यह लगातार छठें दिन तेजी रही है। यूएस में ऐतिहासिक इलेक्शन रैली जारी है, जिसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है। आज के कारोबार में चौतरफा खरीददारी रही है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार उछाल दिखा है। आईटी इंडेक्स भी मजबूत हुआ है। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही है। मिडकैप और स्मालकैप शेयर भी उछले हैं।

दिग्गज शेयरों में रैली
आज के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक और एयरटेल में 5 फीसदी तेजी रही है। ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी और HDFC बैंक टॉप गेनर्स रहे। वहीं, मारुति, आईटीसी और बजाज फिनसर्व में गिरावट रही।

बाजार में चौतरफा खरीददारी
आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी रही है। निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 में तेजी देखी गई है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.7 फीसदी और 2 फीसदी तेजी रही है। आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और मेटल में 1.8 फीसदी तेजी रही है। रियल्टी इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब तेजी रही है। एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है। आटो इंडेक्स भी करीब 0.8 फीसदी मजबूत बंद हुआ है। फार्मा भी मजबूत बंद हुआ।

jyoti choudhary

Advertising