शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

Thursday, Jun 29, 2017 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः जून वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में तेज उठापटक नजर आया। खासकर अंतिम आधे घंटे में आज बाजार में जोरदार मुनाफासवूली देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 23.20 अंक यानि 0.08 फीसदी बढ़कर 30,857.52 पर और निफ्टी 12.85 यानि 0.14 अंक बढ़कर 9,504.10 पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज खरीदारी का माहौल दिखा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 14550 के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14630 के करीब पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ 15310 के स्तर पर बंद हुआ है।

आई.टी. शेयरों में बिकवाली
पी.एस.यू. बैंक, फार्मा, ऑटो और आई.टी. शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 23,227.3 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी और आई.टी. इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Advertising