बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों की जमकर हुई चांदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 03:59 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1148 अंकों की तेजी रही है और यह 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 327 अंकों की तेजी रही है और यह 15246 के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।

निवेशकों की 3.5 लाख करोड़ बढ़ी दौलत
आज के कारोबार में निवेशकों की जमकर चांदी रही है। एक दिन में उनकी दौलत में 3.6 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। मंगलवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,06,53,056.43 करोड़ रुपए था। वहीं बुधवार को यह 2,10,13,216.06 करोड़ रुपए पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। टॉप गेनर्स की लिस्ट में HDFC, एक्सिस बैंक, SBI, अल्ट्राटेक सीमेंट, LT, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर्स में बजाज आटो, मारुति, HCL टेक, भारती एयरटेल, सनफार्मा और टेक महिंद्रा शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News