गुरुनानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद, मेटल और बुलियन मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 10:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके साथ ही मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे। फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती मनाई जाती है। स्‍टॉक मार्केट में मंगलवार को सामान्‍य कारोबार शुरू हो जाएगा।

गुरु नानक जयंती को गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है। यह सिख समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। गुरू नानक जयंती पहले सिख गुरू, गुरु नानक देव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी।

शेयर बाजार में अगली छुट्टी कब

साल 2023 में शेयर बाजार में अगली छुट्टी अब 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रहेगी। इस दिन भी बीएसई और एनएसई के अलावा मेटल, बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट, फॉरेक्स, कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में कारोबार नहीं होगा।

शुक्रवार 24 नवंबर को कैसी रही थी शेयर बाजार की स्थिति

इससे पहले शुक्रवार 24 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लगातार दूसरे दिन हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 47.77 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 66,101.64 के उच्चतम और 65,894.05 के निचले स्तर पर भी गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक- निफ्टी 7.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,794.70 पर आ गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News