गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सैंसेक्स में 70 अंक की कमजोरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः  गुरुवार के कारोबारी सत्र में मार्कीट की सुस्त शुरूआत हुई है। एशियाई बाजारों में आज मिलजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरूआती कारोबार में फिलहाल सैंसेक्स 60 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि  निफ्टी 15 अंको की बढ़त के साथ 8130 के स्तर के करीब दिख रहा है। आज बाजार में आईटी शेयरों को छोड़ कर सभी सैक्टर में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी सपोर्ट मिलता दिख रहा है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 71.07 अंकों की कमजोरी के साथ 26,227.62 के स्तर पर और निफ्टी 20.10 अंकों की गिरावट के साथ 8091.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज के शुरूआती कारोबार में बैंकिग शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 19300 के स्तर के करीब दिख रहा है। आज पी.एस.यू. और प्राइवेट दोनों बैंकों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.2 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इंडेक्स की बात करें तो आईटी (1.40 फीसदी) और फाइनेंशियल सर्विस (0.13 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी (1.61 फीसदी) सैक्टर में हुई है। बैंक (0.14 फीसदी), ऑटो (0.08 फीसदी), एफएमसीजी (0.09 फीसदी), मेटल (0.89 फीसदी), फार्मा (0.39 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.42) और प्राइवेट बैंक (0.19 फीसदी) में तेजी हुई है। वहीं, मिडकैप (0.16 फीसदी) की तेजी और स्मॉलकैप (0.24 फीसदी) में कमजोरी हुई है।

निफ्टी के मेटल, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.7 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार को इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 60 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26350 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 8130 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 22 हरे निशान और 29 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को (3.59 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.08 फीसदी), पावरग्रिड (2.23 फीसदी), भेल (1.56 फीसदी) और गेल (1.56 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

वहीं गिरावट अंबूजासीमेंट (3.91 फीसदी), भारतीएयरटेल (3.73 फीसदी), जील (2.89 फीसदी), एसीसी (2.49 फीसदी) और टीसीएस (2.45 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News