शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सैंसेक्स 27000 के पार

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए है। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौद्रिक नीति पर चुप्पी से घरेलू बाजारों में हुई लिवाली के कारण आज बीएसई का प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 106.75 अंकों की तेजी के साथ 27,247.16 के स्तर पर और निफ्टी 26.55 अंकों की तेजी के साथ 8407.20 के स्तर पर बंद हुआ है। दोनों में चौथाई फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर में
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.22 फीसदी) की बढ़त और स्मॉलकैप (0.41 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं सबसे ज्यादा तेजी आईटी (1.74 फीसदी) सेक्टर में हुई है। बैंक (0.23 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.06 फीसदी), मेटल (0.13 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.29 फीसदी) में तेजी हुई है। ऑटो (0.28 फीसदी), एफएमसीजी (0.97 फीसदी), फार्मा (0.60 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.26 फीसदी) और रियल्टी (0.28 फीसदी) में कमजोरी देखने को मिली है।

एनटीपीसी का शेयरों में मजबूती
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी (5.74 फीसदी), पावरग्रिड (4.56 फीसदी), इंफी (3.45 फीसदी), टाटापावर (2.86 फीसदी) और एलटी (2.59 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, आइडिया (3.35 फीसदी), ल्यूपिन (1.99 फीसदी), हिंदयूनिलिवर (1.64 फीसदी), एमएंडएम (1.59 फीसदी) और ऑरोफार्मा (1.50 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News