शेयर बाजारः सैंसेक्स 36161 और निफ्टी 11085 पर बंद

Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः जनवरी वायदा की एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में तेज उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि आज भी सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाने में कामयाब रहे। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 21.66 अंक यानि 0.06 फीसदी बढ़कर 36,161.64 पर और निफ्टी 1.50 अंक यानि 0.01 फीसदी गिरकर 11,085.20 पर बंद हुआ।

आज भी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर 17,976 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,637 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर 19,475 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज मेटल, ऑटो, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.1 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के टॉप गेनर 
LTTS    
NIITTECH    
IIFL
HEXAWARE    
OBEROIRLTY

आज के टॉप लुसर
RADICO    
DHFL    
BHARTIARTL    
DELTACORP    
IDEA

Advertising