अमरीकी बाजार में हुई मामूली बढ़त, डॉव जोंस लगातार सातवें हफ्ते चढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2016 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को अमरीकी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इससे पहले बाजार में लगातार दो दिन गिरावट आयी थी। शुक्रवार को आयी बढ़त से डॉव जोंस लगातार सातवें कारोबारी सप्ताह में मजबूत स्थिति में रहा। निवेशकों में इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि डॉनाल्ड ट्रम्प अर्थव्यवस्था में तेजी लायेंगे। 

शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 14.93 अंक (0.07%) की बढ़त के साथ 19,933.81 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 15.27 अंक (0.28%) की बढ़त दिखी और यह 5,462.69 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 2.83 अंक (0.13%) की मजबूती के साथ 2,263.79 पर बंद हुआ। कल अमरीकी बाजार में 400 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में औसतन 740 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ है।

कल अमरीकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.13% की बढ़त आई और यह डब्लूटीआई क्रूड 53.02 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में भी 0.20% की मजबूती दिखी और यह 55.16 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मिलाजुला बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News