राजमार्ग परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: गडकरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः देश भर में 5.72 लाख करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें विवाद निपटान प्रणाली में सुधार किया जाना भी शामिल है। यह जानकारी सोमवार को संसद को दी गई।

देश में निर्माणाधीन, आंशिक रूप से निर्मित तथा लंबित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा की गई कार्रवाइयों के संबंध में पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा को बताया कि देश में 1,407 परियोजनाएओं पर काम चल रहा है।

गडकरी ने कहा, ‘‘चालू परियोजनाओं का काम समय पर पूरा करने के लिए, अन्य मंत्रालयों के साथ निकट का समन्वय, विवाद निपटान प्रणाली को दुरुस्त करने, परियोजना डेवलपर्स, राज्य सरकार और ठेकेदारों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें आदि जैसे विभिन्न कदम उठाए गए हैं।'' उन्होंने कहा कि वर्तमान में, 5.72 लाख करोड़ रुपए की लागत वाली 50,016 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1,407 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News