देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 2017 में 6.2 प्रतिशत बढ़ा

Monday, Jan 29, 2018 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः कच्चा इस्पात का घरेलू उत्पादन 2017 में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 10.14 करोड़ टन हो गया है। 2016 में देश का इस्पात उत्पादन 9.55 करोड़ टन रहा था। विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) की रिर्पोट में यह बात कही गई।  चीन 2017 में 83.17 करोड़ टन इस्पात उत्पादन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बना हुआ है। इसके पिछले साल उसका इस्पात उत्पादन 78.69 करोड़ टन था। इस दौरान 5.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

चीन के बाद जापान विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है, हालांकि उसका इस्पात उत्पादन 2016 के 10.48 करोड़ टन से गिरकर 2017 में 10.47 करोड़ टन रह गया है। जापान के इस्पात उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की गिरावट रही वहीं, वैश्विक इस्पात उत्पादन 2017 में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 169.12 करोड़ टन हो गया। 2016 में वैश्विक इस्पात उत्पादन 160.63 करोड़ टन रहा था। भारत, अमरीका को पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है और अब दूसरे स्थान के लिए जापान को कड़ी टक्कर दे रहा है।   

Advertising