SBI कार्ड पर IPO के तैयारी, स्टेट बैंक हिस्सेदारी करेगा कम

Thursday, Aug 15, 2019 - 12:08 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) क्रैडिट कार्ड कारोबार करनेवाले अपने ज्वाइंट वेंचर  एसबीआई कार्ड्स एंड पैमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रथम सार्वजनिक शेयर अंक के जरिए उसमें अपनी हिस्सेदारी काम करेगा। स्टेट बैंक की अपनी इस सब्सिडरी में फिलहाल 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं बाकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी कारलाइल समूह के पास है। स्टेट बैंक ने अक्टूबर 1998 में एस.बी.आई. कार्ड्स की शुरूआत की थी।

बैंकों ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि उनके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एस.बी.आई. की हिस्सेदारी घटाने की संभावना तलाशने की सैद्धांतिक मंजूरी दी। ये प्रक्रिया आईपीओ के जरिए होगी। इस संबंध में बैंकों को रिजर्व बैंक और रेग्यूलेट्री एजेंसी से भी मंजूरी की जरूरत होगी।

prachi upadhyay

Advertising