स्पाइस जेट की यूएएई के लिए 12 से 26 जुलाई तक विमान सेवा

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्लीः किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट भारत से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए 12 जुलाई से 26 जुलाई तक विमान सेवा संचालित करेगी और इसके लिए टिकट की बुकिंग शुरु हो गई है। स्पाइस जेट के विमान दिल्ली, मुम्बई, कोझिकोड और कोच्चि से यूएई के रास अल खैमह हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से यात्री दुबई, शारजाह और अबू धाबी जाने के लिए स्पाइस जेट की बस में निःशुल्क सफर कर सकते हैं।

स्पाइस जेट की इस उड़ान में सिफर् वही यात्री सफर कर सकते हैं, जिनके पास यूएई का आईसीए या जीडीआरएफए अनुमोदन हो। इन यात्रियों के लिए यात्रा से पहले अपने पास कोविड निगेटिव रिपोटर् रखना और मोबाइल में अल-होस्न यूएई ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है। कोविड-19 की जांच रिपोटर् यात्रा से चार दिन यानी 96 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इन विमानों को सिर्फ यूएई जाने वाले यात्री ही सफर कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News