स्पैक्ट्रम की नीलामी: पहले दिन 53,531 करोड़ की बोलियां आईं

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की अब तक की सबसे बड़ी स्पैक्ट्रम नीलामी की धमाकेदार शुरूआत में पहले दिन 53,531 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुईं। दूरसंचार कंपनियों ने प्रीमियम बैंड 700 मैगाहर्ट्ज और 900 मैगाहर्ट्ज को छोड़कर सभी फ्रिक्वेंसी बैंडों में रुचि दिखाई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज स्पैक्ट्रम की नीलामी में बोली के 5वें दौर के अंत तक कुल करीब 53,531 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुईं। स्पैक्ट्रम की नीलामी सोमवार को दोबारा शुरू होगी।

आज 5 दौर में आप्रेटरों ने सबसे अधिक रुचि 1800 मैगाहर्ट्ज के स्पैक्ट्रम बैंड में दिखाई। इस बैंड का इस्तेमाल (2जी-4जी) सेवाएं देने के लिए किया जा सकता है। इसके बाद आप्रेटरों की रुचि 2100 मैगाहर्ट्ज (3जी-4जी) बैंड, 2500 मैगाहर्ट्ज (4जी) बैंड, 2300 मैगाहर्ट्ज (4जी) और 800 मैगाहर्ट्ज (2जी-4जी) बैंड में रही। भारती एयरटैल, वोडाफोन, आइडिया सेलुलर और रिलायंस जियो सहित कंपनियां उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता एवं अगली पीढ़ी की मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने में प्रतिस्पर्धी रूप से आगे बने रहने के लिए स्पैक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News