सोया खली उत्पादों का निर्यात जून में 56 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 05:33 PM (IST)

इंदौर: सोया खली और इससे बने उत्पादों का भारतीय निर्यात जून में 56 प्रतिशत बढ़कर 64,000 टन पर पहुंच गया। जून, 2016 में देश से इन उत्पादों का निर्यात 41,000 टन के स्तर पर रहा था। प्रसंस्करणकत्र्ताओं के इंदौर स्थित संगठन सोयाबीन प्रोसैसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। 

विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जून के बीच देश से सोया खली और इससे बने उत्पादों के निर्यात का आंकड़ा 3.41 लाख टन रहा जो पिछले वित्तीय वर्ष की इस अवधि में इनके 90,000 टन के निर्यात से करीब 279 प्रतिशत अधिक है। तेल विपणन वर्ष (अक्तूबर 2016-सितम्बर 2017) में अक्तूबर से जून के बीच देश के सोया खली और इससे बने उत्पादों का निर्यात करीब 376 प्रतिशत के बड़े उछाल के साथ 15.19 लाख टन पर पहुंच गया। पिछले तेल विपणन वर्ष की समान अवधि में देश से इन उत्पादों का निर्यात 3.19 के स्तर पर रहा था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News