जल्द ''बेकार'' हो जाएगा आपका ATM कार्ड, SBI चेयरमैन ने दिए संकेत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 12:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए अहम खबर है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही प्लास्टिक डेबिट कार्ड को बंद करने की योजना पर काम कर रहा है। बैंक इसकी जगह पर अधिक डिजिटल भुगतान प्रणाली लाने का विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो आपके पास पड़े एसबीआई के डेबिट कार्ड बेकार हो जाएंगे।
PunjabKesari
देश में 90 करोड़ डेबिट कार्डधारक
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारी डेबिट कार्ड को प्रचलन से बाहर करने की योजना है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हम उन्हें बंद कर सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड और तीन करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं।
PunjabKesari
योनो के जरिए करना होगा लेनदेन 
कुमार ने कहा कि डिजिटल समाधान पेश करने वाले उसके 'योनो' मंच की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी। कुमार ने कहा कि योनो मंच के जरिए एटीएम मशीनों से नकदी की निकासी या दुकानों से सामान की खरीदी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बैंक पहले ही 68,000 'योनो कैशप्वाइंट' की स्थापना कर चुका है और अगले 18 माह में इसे 10 लाख करने की योजना है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News