सॉफ्टवेयर अपडेट करते आईफोन हो जाता है स्लो, एपल के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्लीः इज़राइल के दो लोगों ने एपल कंपनी पर 120 मिलियन डॉलर (760 करोड़ रुपए) का मुकदमा किया है। एपल अपने पुराने मोबाइल फोन को स्लो कर देता है। इसलिए ये मुकदमा किया गया।

खबर के मुताबिक किसी भी आईफोन में जब आप सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं तो वो फोन को स्लो कर देता है। इसके चलते फोन कुछ समय बाद हैंग करने लगता है। इज़रायल के इन दो लोगों ने इसी के चलते एपल के खिलाफ केस दर्ज किया कि उसने ये जानकारी नहीं दी, जिसके चलते उन्हें नया फोन खरीदना पड़ा।

एपल ने इस मामले में कहा है कि पुराने फोन की बैटरी कमजोर हो जाती है। अगर अपडेट के जरिए फोन को स्लो न किया जाए तो वो बिलकुल खत्म हो जाएगी। बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए कंपनी अपडेट के जरिए फोन को स्लो कर देती है। एपल ने मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News