तो क्या बंद हो जांएगे 500 और 2000 रुपए के नोट!

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 01:38 PM (IST)

अमरावतीः डिजिटल इकॉनमी पर सुझावों के लिए गठित मुख्यमंत्रियों के पैनल के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने 500 और 2000 रुपए के नोटों को बंद करने का सुझाव दिया है। नायडू ने कहा कि डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए ऐसा करना जरूरी है। मैं पहला व्यक्ति था, जिसने 1000 और 500 रुपए के नोटों को बंद किए जाने की मांग की थी, लेकिन, अब 2000 और 500 रुपए के नोट लाए गए है इन्हें भी हटाया जाना चाहिए। विशाखापत्तनम पुलिस की ओर से एक हवाला रैकेट का पर्दाफाश किए जाने को लेकर नायडू ने कहा कि हुए नायडू ने कहा कि आश्चर्यजनकर रूप से हवाला रैकेट के जरिए 1,379 करोड़ रुपए की रकम देश के बाहर भेज दी गई।

नोटबंदी के बाद मैंने आर.बी.आई. से कहा था कि वह आंध्र प्रदेश के लिए ज्यादा रकम भेजें इस पर आर.बी.आई. के डेप्युटी गवर्नर ने कहा था कि पैसा आंध्र प्रदेश आ रहा है, लेकिन उसके बाद पता नहीं कहां चला जा रहा है। अब हमें पता चला कि पैसा कहां जा रहा है।' बिना नाम लिए वाई.एस.आर. कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन ट्रांजैक्शंस के लिए कई फर्जी कंपनियां बनाई गई थीं। कुछ गुमनाम लोगों के द्वारा इस पूरे काम को अंजाम दिलाया गया। इन सबके लिए आखिर कौन रोल मॉडल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News