रुपए में आई अबतक की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 72.69 पर हुआ बंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्‍लीः भारतीय रुपए में आज ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले य‍ह 72.69 के रिकॉर्ड निम्‍न स्‍तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह अमेरिकी डॉलर की तुलना में 72.74 के स्‍तर तक गिर गया था। आपको बता दें कि मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.30 के स्‍तर पर खुला था। 

सोमवार को यह 72.45 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्‍न स्‍तर पर बंद हुआ था जो शुक्रवार को बंद हुए स्‍तर 71.73 की तुलना में 72 पैसे कम था। 13 अगस्‍त के बाद डॉलर के मुकाबले रुपए में किसी एक कारोबारी सत्र के दौरान आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। सोमवार को कारोबार के दौरान इसने 72.67 प्रति डॉलर का रिकॉर्ड निम्‍न स्‍तर छुआ था। आपको बता दें कि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर डॉलर-रुपए का सितंबर अनुबंध पिछले सत्र में 72.55 था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News