ऑनलाइन मोटरसाइकिल व कारें भी बेचेगी स्नैपडील

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2015 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: ई कामर्स कंपनी स्नैपडील ने बाइक व कारें ऑनलाइन बेचने के लिए महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प व पियाजियो जैसी वाहन कंपनियों से गठजोड़ किया है।  
 
स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (भागीदारी) टोनी नवीन से संवाददाताआें को बताया,‘ हमने अपने प्लेटफार्म के जरिए बाइक बेचीं और ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। स्नैपडील मोटर्स के जरिए हम ग्राहकों को इकामर्स के फायदे देना चाहते हैं।’ कंपनी को उम्मीद है कि आटोमोबाइल श्रेणी के लिए उसके प्लेटफार्म के जरिए होने वाला कारोबार अगले दो साल में लगभग 13000 करोड़ रुपए हो जाएगा।   
 
स्नैपडील मोटर्स वेब, मोबाइल व एप्प प्लेटफार्म के जरिए उपलब्ध होगा।  हीरो मोटोकार्प व पियाजियो पहले ही इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। वहीं महिंद्रा, सुजुकी मोटरसाइकिल्स व डटसन शीघ्र ही उपलब्ध होगी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News