स्नैपबिज ने जंगल वेंचर्स, अन्य से 72 लाख डॉलर जुटाए

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2016 - 12:58 PM (IST)

मुंबई: रिटेल प्रौद्योगिकी फर्म स्नैपबिज ने जंगल वेंचर्स, टारस वैल्यू क्रिएशन, कोनली वेंचर और ब्लूम वेंचर्स से 72 लाख डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। स्नैपबिज ने जारी एक बयान में कहा कि जुटाए गए धन का इस्तेमाल फर्म की वृद्धि को बनाए रखने और प्रमुख शहरों में बाजार के विस्तार में किया जाएगा।  

कंपनी ने इससे पहले क्वालकाम, जंगल वेंचर्स, नैशनल रिसर्च फाऊंडेशन आफ सिंगापुर, टॉरस वैल्यू क्रिएशन और ब्लूम वेंचर्स से 17 लाख डॉलर की शुरूआती पूंजी जुटाई थी। वर्ष 2013 में स्थापित स्नैपबिज एक प्रौद्योगिकी समाधान के जरिए मुंबई, पुणे, नई दिल्ली, बेंगलूर और हैदराबाद में पारंपरिक खुदरा आऊटलेट्स के साथ काम करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News