शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स सपाट खुला

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद बिकवाली दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले पर बिकवाली के कारण जल्द ही लाल निशान में आ आ गए। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले बैंक और वित्तीय शेयरों में कमजोरी के बीच सोमवार को भारतीय हेडलाइन सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले पर अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 68.52 अंकों की तेजी के साथ 72,094.67 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.85 अंकों की तेजी के साथ 21,734.65 पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, जल्द ही बाजार में बिकवाली दिखनी शुरू हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News