सुस्ती से नौकरियों पर गहराया संकट, केवल एक सेक्टर में 35 लाख हुए बेरोजगार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 01:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय अर्थव्यवस्था में तिमाही दर तिमाही सुस्ती आती जा रही है ऐसे में नौकरियों की संभावनाएं भी धूमिल होती जा रही हैं। लागत बचाने के लिए कंपनियां सीनियर और मध्यम स्तर के कर्मचारियों को निकाल रही हैं तथा ज्यादा से ज्यादा फ्रेशर्स को नौकरी दे रही हैं। साल 2014 से अब तक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ही 35 लाख लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले वर्षों में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर रही है और जीडीपी में बढ़त से भी नौकरियों के मोर्चे पर खास राहत नहीं मिली है।

PunjabKesari

अर्थव्यवस्था में सुस्ती से लाखों नौकरियों पर संकट है। आईटी कंपनियां, ऑटो कंपनियां, बैंक सभी लागत में कटौती के उपाय कर रही हैं। कर्मचारियों में डर का माहौल बना है कि हालात इससे भी बदतर हो सकते हैं। बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियों ने या तो छंटनी की घोषणा कर दी है या ऐसा करने की तैयारी में हैं। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम या वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों पर पड़ रहा है।

PunjabKesari

आईटी सेक्टर में 40 लाख नौकरियों पर संकट
आईटी सेक्टर के माध्यम से सीनियर स्तर के 40 लाख कर्मचारियों की नौकरी पर संकट है। कंपनियां फ्रेशर की भर्ती पर इसलिए जोर दे रही हैं, क्योंकि इनको बहुत कम वेतन देना पड़ता है। आईटी कंपनी कॉग्निजैंट ने 7,000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है। कैपजेमिनी ने 500 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है।

PunjabKesari

ऑटो सेक्टर की हालत तो पिछले एक साल से काफी खराब है। इसकी वजह से मई से जुलाई 2019 में ऑटो सेक्टर की 2 लाख नौकरियों पर कैंची चली है। यही नहीं, अभी भी इस सेक्टर की 10 लाख नौकरियों पर तलवार लटक रही है। मारुति सुजुकी ने 3,000 अस्थायी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है। निसान भी 1,700 कर्मचारियों को बाहर निकालने की तैयारी कर रही है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अप्रैल से अब तक 1,500 कर्मचारियों को बाहर निकाला है। टोयोटा किर्लोस्कर ने 6,500 कर्मचारियों को वीआरएस दिया है।

35 लाख नौकरियां गईं
ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक (AIMO) के मुताबिक साल 2014 से अब तक मैन्युफैक्चरिंग में ही 35 लाख से ज्यादा नौकरियों पर कैंची चल चुकी है। टेलीकॉम सेक्टर की हालत भी पिछले कई साल से खराब चल रही है। खस्ताहाल हो चुकी सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अब तक वीआरएस स्कीम के तहत 75,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इस साल कई सरकारी बैंकों का विलय किया गया है। इसकी वजह से भी कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी आई है। 9 सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों की संख्या में 11,000 की कटौती की गई है। भारतीय स्टेट बैंक से सबसे ज्यादा 6,789 कर्मचारी बाहर किए गए हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने 4,087 कर्मचारियों को बाहर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News