कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार की सुस्त शुरुआत, निफ्टी और सेंसेक्स में हल्की गिरावट
punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल मार्केट के चलते शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार हल्की गिरावट के साथ हुई। निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 17,856 पर खुला। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाजार में रिकवरी आई। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 2397 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें 1346 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार की इस तेजी में 114 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है।
बाजार की सुस्ती में IT स्टॉक्स में कमजोरी है, जिसमें Infosys का शेयर सबसे ज्यादा टूटा है। हालांकि, मेटल शेयरों में एक बार फिर चमक देखने को मिल रही है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर हल्की मजबूती के साथ इंडेक्स में सबसे आगे है। आज बाजार का फोकस ZEEL, NYKAA समेत अन्य कंपनियों के नतीजों पर भी रहेगा। इसके अलावा अदानी ग्रुप स्टॉक्स पर भी नजरें होगी।