वर्षांत पर शेयर बाजार में रह सकती है सुस्ती

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 02:36 PM (IST)

मुंबईः बीते सप्ताह लगातार चार कारोबारी दिवसों में नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाले घरेलू शेयर बाजार में त्योहारी मौसम के बीच आने वाले सप्ताह में सुस्ती रह सकती है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर सैद्धांतिक समझौता होने से विदेशों में रही तेजी का असर पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स 671.83 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में सप्ताहांत पर शुक्रवार को 41,681.54 अंक के रिकॉडर् स्तर पर बंद हुआ। 

सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार में शेष चार दिन तेजी रही और हर दिन यह नए शिखर पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश होने के कारण चार दिन ही कारोबार होगा। इस दौरान निवेशकों की नजर विदेशी बाजारों पर रहेगी, लेकिन वहां बड़े दिन की लंबी छुट्टी के कारण कुल मिलाकर कारोबार में सुस्ती देखी जा सकती है। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पिछले सप्ताह 185.10 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त में 12,271.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मझौली कंपनियों के सूचकांक मिडकैप में तीन दिन तेजी और दो दिन गिरावट रही और यह 5.57 अंक की मामूली साप्ताहिक तेजी के साथ 14,835.97 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक 58.37 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ शुक्रवार को 13,391.03 अंक पर बंद हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News