चांदी ने लगाई 2,220 रुपए की छलांग, 2 साल बाद 45 हजारी

Friday, Jul 01, 2016 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में चांदी के 22 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी यह 2,220 रुपए की बड़ी छलांग लगाते हुए जुलाई 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 45,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना भी 200 रुपए चढ़कर 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस साल दूसरी बार चांदी में 2 हजार रुपए से अधिक की एक दिनी तेजी देखी गई है। इससे पहले 21 अप्रैल को यह 2,380 रुपए उछली थी। 

कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर सफेद धातु में आई तेजी से चांदी चमकी है। साथ ही विदेश में जबसे इसमें बड़ी तेजी का रुख बना है, भविष्य में कीमत और बढऩे से आशंकित उद्योग तथा सिक्का निर्माताओं ने मांग बढ़ा दी है। इससे चांदी का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर भाग रहा है। 

Advertising