शिखर के फिसला बाजार, सैसक्स  99 और निफ्टी 40 अंक गिरा

Wednesday, Dec 27, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 98.80  अंक यानि 0.29  फीसदी घटकर पर 33,911.81  और निफ्टी 40.75 अंक यानि 0.39 फीसदी घटकर 10,490.75 पर बंद हुआ । शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में 50 अंकों तक की बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी की चाल सुस्त है। निफ्टी 10520 के ऊपर टिका हुआ है, तो सेंसेक्स 34000 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली के चलते दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर 17,673.6 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17,783.8 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 20,980 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनएसई का मिडकैप 100 इंडेक्स 21,106.6 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,048.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी लुढ़का
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी लुढ़ककर 25,500 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। फार्मा शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर
RCOM    
JPASSOCIAT    
SPARC 
PRESTIGE     
SUNPHARMA

आज के टॉप लुसर
INTELLECT    
RELIGARE    
DELTACORP    
HDIL    
IL&FSTRANS

Advertising