HDFC के बैंक के CEO बने रहेंगे शशिधर जगदीशन, RBI ने बढ़ाया 3 साल का कार्यकाल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC बैंक के CEO और MD शशिधर जगदीशन अगले तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे। RBI ने उनका कार्यकाल अगले 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। बैंकिंग रेग्युलेटर RBI ने उनके कार्याकल को तीन साल के लिए बढ़ाते हुए उन्हें फिर से CEO और MD के पद पर री-अप्पाइंटमेंट की मंजूरी दे दी है। बता दें, 26 अक्टूबर 2023 को उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था लेकिन अब जब RBI ने उनके री-अप्पाइंटमेंट की मंजूरी दे दी है तो वो 3 साल तक HDFC बैंक के लिए काम कर सकेंगे।

2020 में CEO के लिए अपॉइंट हुए थे

शशिधर जगदीशन को साल 2020 में बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अपॉइंट किया गया था। उन्हें आदित्य पूरी की जगह बैंक का CEO और MD बनाया गया था। अगले महीने 26 अक्टूबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था जिसको अब RBI ने 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। HDFC बैंक की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में शशिधर जगदीशन का एनुअल पैकेज 10.5 करोड़ रुपए था जबकि 2021-22 में उनका सालाना पैकेज 6.51 करोड़ रुपए रहा था।

बैंक ने दी जानकारी

HDFC बैंक ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की सिफारिश के बाद RBI से शशिधर जगदीशन के बैंक के एमडी-सीईओ पद पर बने रहने को लेकर मंजूरी मांगी गई थी। RBI ने 18 सितंबर 2023 को बैंक को सूचित किया कि उसने अगले तीन सालों के लिए शशिधर जगदीशन के फिर से एमडी-सीईओ पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। शशिधर जगदीशन 27 अक्टूबर, 2023 से लेकर 26 अक्टूबर 2026 तक बैंक के एमडी-सीईओ बने रहेंगे।

हाल ही में RBI ने ICICI बैंक के एमडी-सीईओ संदीप बख्शी के भी एमडी-सीईओ पद पर फिर से नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाई थी और अब देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक के एमडी-सीईओ को भी एक्सटेंशन मिल गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News