शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 249 और निफ्टी 80 अंक पर बंद

Tuesday, Jan 30, 2018 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 249.52 अंक यानि 0.69 फीसदी गिरकर 36,033.73 पर और निफ्टी 80.75 अंक यानि 0.73 फीसदी गिरकर 11,049.65 पर बंद हुआ । आज के कारोबार में निफ्टी 11,033.9 तक फिसल गया जबकि सेंसेक्स ने तो 36,000 का अहम स्तर तोड़ दिया था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई जारी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी लुढ़ककर 17,591.4 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 21,102.5 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी से ज्यादा टूटकर 18,873.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली हावी रही। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 27,269 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.75 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आज ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

टॉप गेनर्स
RCOM    
BALKRISIND    
KPIT    
IOC    
HINDPETRO

टॉप लुजर्स
WOCKPHARMA    
JUSTDIAL    
EMAMILTD    
INTELLECT    
PCJEWELLER

Advertising