Share Market: शेयर बाजार में जारी उठापटक...सेंसेक्स 752 अंक गिरकर 81,744.35 पर कर रहा कारोबार

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 02:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को आई भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को भी उठापटक जारी है। दोपहर 1:52 बजे सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 81,946 के स्तर जबकि निफ्टी 164 अंक टूटकर 25,085 पर कारोबार कर रहा था। इस समय सेंसेक्स में 752.75 अंक की गिरावट है और ये 81,744.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 236.95 अंक टूटकर 25,013.15 पर कारोबार कर रहा था। 

शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट थी लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ स्थिति बदल गई। शुरुआती कारोबार में उनमें करीब 0.6% गिरावट आई थी लेकिन आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने गजब की पलटी मारी। 

दोपहर 12 बजे बीएसई सेंसेक्स 811 अंक या 0.98% बढ़कर 83,307.67 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी50 इंडेक्स भी 210 अंक या 0.83% बढ़कर 25,460 पर आ गया लेकिन अगले 45 मिनट में स्थिति एक बार फिर बदल गई और शेयर बाजार में एक बार फिर मंदड़िए हावी हो गए। 12.45 बजे सेंसेक्स 234.81 अंक यानी 0.28% के साथ 82,262.29 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 56.95 अंक यानी 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 25,193.15 अंक पर आ गया।

भारतीय बाजार दो साल से अधिक समय में अपने सबसे खराब सप्ताह की ओर बढ़ रहे हैं। एफआईआई की निकासी और मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष पर बढ़ती चिंताओं के कारण इस हफ्ते शेयर बाजार में काफी गिरावट रही। आज की रिकवरी के बावजूद निफ्टी और सेंसेक्स में इस हफ्ते 3.3% गिरावट है जो जून 2022 के बाद से उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। इसकी सबसे बड़ी वजह गुरुवार को आई गिरावट है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News