Moody's रेटिंग का बाजार पर असर, सैंसेक्स 236 अंक बढ़कर 33343 पर बंद

Friday, Nov 17, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः मूडीज ने आर्थिक तथा संस्थागत सुधारों के कारण आर्थिक वृद्धि की संभावना बेहतर होने का हवाला देते हुए देश की क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान सुधार कर आज ‘बीएए2’ कर दिया। इससे पहले 2004 में मूडीज ने रेटिंग सुधार कर ‘बीएए3’ किया था। इसी का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 235.9 अंक यानि 0.71 फीसदी बढ़कर 33,342.80 पर और निफ्टी 68.85 अंक यानि 0.67 फीसदी चढ़कर 10,283.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 33,500 और निफ्टी 10340 के पार निकल गया।

बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड
पीएसयू बैंक शेयरों में जोरदार खरीददारी से बैंक निफ्टी इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यह 1.55% बढ़कर रिकॉर्ड हाई 25,902.50 अंक पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 25,728.4 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आया। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है।

आईटी शेयरों में गिरावट
ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.9 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

टॉप गेनर्स
सिप्ला, एचडीएफसी, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बॉश, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो

Advertising