शेयर बाजार में गिरावट, हरे निशान पर खुलने के बाद टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

Monday, Mar 28, 2022 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्लीः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर शुरुआत की लेकिन खुलने के साथ ही दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक पांच अंक की उछाल भरते हुए 57,368 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी छह अंक की तेजी के साथ 17,160 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 160 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी भी लाल निशान पर आ गया है। इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 233 अंक फिसलकर 57,362 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी सूचकांक भी 70 अंकों की गिरावट के साथ 17,153 के स्तर पर बंद हुआ था। 

FMCG और बैंक इंडेक्स में गिरावट
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG (-0.23%) और IT (-0.51) में गिरावट है। सबसे ज्यादा बढ़त मीडिया इंडेक्स में है। ये 1.56% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। PSU बैंक और रियलटी में करीब 1% से कम की गिरावट है।ऑटो करीब 0.14% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा। मेटल, फार्मा में भी बढ़त है।

 

jyoti choudhary

Advertising