GMR इंफ्रा की प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को शेयर बाजार की मंजूरी

Monday, Dec 21, 2020 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने सोमवार को कहा कि उसे अपने हवाई अड्डे से इतर कारोबार के विलय सहित प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को शेयर बाजार की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा कि वह छह महीने के भीतर इस योजना को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष दाखिल करेगी।

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के समक्ष छह महीने में योजना को दाखिल करने के लिए कंपनी को शेयर बाजार की सहमति मिल गई है।'' कंपनी ने कहा कि उसने बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के समक्ष जीएमआर पावर इंफ्रा (जीपीआईएल), जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा तथा उनके संबंधित शेयरधारकों (स्कीम) के विलय के लिए आवेदन किया था। 
 

jyoti choudhary

Advertising