शेयर बाजार में बढ़त, सेसेंक्स 127 और निफ्टी 44 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 03:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स  127.19 अंक यानि  0.33  प्रतिशत बढ़कर  38,672.91 पर और निफ्टी 44.40  अंक यानि  0.38  प्रतिशत बढ़कर  11,614.40 पर बंद हुआ। अप्रैल सीरीज की शुरुआत अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ हुई है। एशिया के करीब सभी बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन एसजीएक्स निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेत से कल अमेरिकी बाजार भी मजबूत बंद हुए थे।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच  आज भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिल रही । दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 15395 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14970.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में आज भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में आज सुस्ती नजर आ रही है। हालांकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त को साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक शेयरों पर दबाव चलते बैंक निफ्टी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 30378.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News