शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 38,208 और निफ्टी 11,466 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 09:19 AM (IST)

 बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स  75.42  अंक यानि 0.20   प्रतिशत   बढ़कर 38,208.30  पर और निफ्टी 21.60    अंक यानि   0.19%    प्रतिशत बढ़कर  11,466.65  पर खुला । कल एक्सपायरी से पहले उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी कल  38 अंक गिरकर 11,445 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा था। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी। 


सेंसेक्स 101 अंक गिरकर 38,133 पर बंद हुआ था।बाजार में कल चौरतफा गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में फार्मा, ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों ने सबसे ज्यादा योगदान किया। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.87 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.04 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.45 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.22 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। बैंक शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी आज 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 30,019.80 के स्तर पर बंद हुआ था।  

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 15167.69 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 14778.26 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News