शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स  37922 और निफ्टी 11374 पर खुला

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 09:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 167.38  अंक यानि  0.44 प्रतिशत बढ़कर 37,922.27 पर और निफ्टी 31.20  अंक यानि 0.28   प्रतिशत बढ़कर  11,374.45  पर बंद हुआ। लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद होते हुए बाजार ने आज तेजी का चौका लगाया था। बैंक शेयरों में खरीद के बल पर बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा था। बैंक निफ्टी आज 39 आंक चढ़कर 28923 पर बंद हुआ था। मिडकैप शेयरों में भी  खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 15 अंक चढ़कर 17749 पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में आईओसी, गेल कोल इंडिया, सन फार्मा, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त हुई जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड और एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। तेल-गैस, रियल्टी, मेटल और टेलीकॉम शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.32 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी और टेलीकॉम इंडेक्स 0.51 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। हालांकि आज के कारोबार में आईटी, आटो और पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी का आईटी इंडेक्स आज 0.54 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.48 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.72 अंक यानि 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37754.89 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.55 अंक यानि 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 11343.25 के स्तर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News